बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
  • जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

  • सगे भाई और भतीजे ने लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या

बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिससे पता चलता है कि कानून व कानून के रखवालों का अपराध करने वाले में कितना खौफ है। दरअसल ग्राम पंचायत भावापुर मजरा कोडरा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने छोटे भाई को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भाई और भतीजे ने लाठियों से पीट-पीटकर देर शाम ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मरणासन्न कर दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई ।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार की रात में ही मृतक की पत्नी कुंती देवी तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 343/18 धारा 304 आईपीसी के तहत आरोपी दीनानाथ यादव और कृष्ण कुमार निवासी कोडरा भावापुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावापुर मजरा कोडरा निवासी दूध नाथ यादव पुत्र स्व. राम अजोंर अपने कोटेदार के यहां से राशन लेकर घर आ रहा था कि गाव के पश्चिम 500 मीटर दूरी पर स्थिति जोरिया तालाब के निकट पहुंचा था पहले से लैस लाठी लेकर घात में बैठे दीनानाथ यादव और उनका पुत्र कृष्ण कुमार दूधनाथ को आते देख उनको लाठियों से पीटना शुरू कर दिया । मरणासन्न स्थित में छोड़कर मौके से फरार हो गये। आते जाते राहगीरों की नजर उधर गई तो देखा लगभग 50 वर्षीय अधेड़ लहूलुहान होकर पड़ा है। जिसकी जानकारी गांव वासियों को मिलते ही मौके पर पहुंचकर किसी ने वारदात की सूचना बीकापुर कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर अरविंद कुमार चैरसिया, प्रभारी निरीक्षक बीकापुर रामचंद्र सरोज मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए खून से लतपत अधेड़ को बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाए गए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तैनात चिकित्सक ने हालत में सुधार न होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल ले जाते समय गंभीर रूप से घायल दूध नाथ यादव की रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही बीकापुर कोतवाली प्रभारी रामचंद्र सरोज का कहना है कि परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि हमलावरों ने जमीन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया। मृतक दूध नाथ यादव का मुख्य आरोपी दीनानाथ यादव सगे भाई है। आपस में बटवारा को लेकर लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए रात से ही दबिश दी जा रही है लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। जबकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय प्रसाद घटना की सूचना पाते ही जिला अस्पताल जाकर परिजनों से पूछताछ किया।
ग्रामीण के मुताबिक बड़ा भाई दीनानाथ यादव अपने हिस्से की भूमि सड़क पर ले लिया था और छोटे भाई दूधनाथ यादव को पीछे की तरफ दिए जाने से दोनों भाइयों में आपसी मनमुटाव होने के साथ-साथ सड़क पर आने के लिए अपने हिस्से की जमीन दो हिस्सों में इस प्रकार बटवारा हो जिससे दोनों का हिस्सा सड़क पर आ जाए इसको लेकर उपजिला अधिकारी न्यायालय पर बटवारा संबंधी मुकदमा लंबित है इतना ही नहीं वर्षों से चल रहे विवाद में 2016 और 2017 में दोनों भाइयों के बीच मारपीट होना बताया जा रहा है जिसमें दोनों तरफ से लोग चोटहिल भी हुए थे। अब सड़क पर हिस्से की जमीन तो नहीं मिली बल्कि बड़े भाई दीनानाथ यादव भतीजा कृष्ण कुमार के द्वारा पीटने से छोटे भाई दूध नाथ यादव की मौत हो गई। मृतक दूधनाथ यादव के पांच पुत्र अरुण कुमार 24 वर्ष शिमल कुमार 20 वर्ष सनी कुमार 16 वर्ष अनीश कुमार 12 वर्ष सुशील कुमार 9 वर्ष के है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya