फैजाबाद। समाज सेविका श्रीमती मीराकुमारी रावत की अगुवाई में एवं जिला अतिरिक्त मुख्य संगठक संजय वर्मा के प्रयास से दर्जनों महिलाओं ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिला व महानगर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर उपरोक्त लोगों का स्वागत जिला मुख्य संगठक हरे कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में किया। नवनियुक्त महानगर महिला सेवादल की मुख्य संगठक खुशबू बानो ने सभी को पार्टी का झंडा पकड़ा कर कांग्रेस में शामिल किया एवं जिला अतिरिक्त मुख्य संगठक संजय वर्मा ने सदस्यता फॉर्म भरा। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने सभी नवनियुक्त कांग्रेस जनों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के आने से निश्चित ही पार्टी को बल प्रदान होगा एवं आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर कांग्रेस का परचम जिले में लहराएगा।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी सदैव आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ी रहेगी। पार्टी में शामिल हुई श्रीमती मीरा कुमारी रावत ने विश्वास दिलाया कि उनकी पूरी टीम पार्टी को मजबूत बनाने हेतु कोई कोर कसर नहीं रखेगी और पूरी ताकत लगाकर विकास पुरुष पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री जी को पुनः सांसद बनाकर पूर्व की भांति फैजाबाद जिले को विकास की राह पर लाने का काम करेंगे। पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में फूलमती देवी,संगीता देवी,रामलली, सूरसता देवी,शाहजहां बानो, राजवंता,कृष्णा देवी,पूजा कुमारी,फूलमती,शीला देवी आदि प्रमुख रहीं। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्यध्प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पीसीसी सदस्यध्प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ,श्रीमती अंजू देवी,दुर्गा तिवारी,शोभनाथ वर्मा,वीरेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …