पति समेत आठ के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मामला दिलकुशा मोती महल निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत से जुड़ा

अयोध्या। नगर कोतवाली में पति समेत आठ के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला दिलकुशा मोती महल निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत से जुड़ा है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल प्रशासन ने 8 नवंबर की देर शाम अस्पताल लाए जाने पर विवाहिता को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो पुलिस को भेजवाया था। शिकायतकर्ता इनामुल हसन निवासी जफरा बाजार निकट जेजे टेलर्स हाउस थाना तिवारीपुर जिला गोरखपुर का कहना है कि उनकी बहन आमना खातून का निकाह 20 दिसंबर 2018 को मोहम्मद फिरदौस निवासी मोहल्ला दिलकुशा मोती महल धारा रोड कोतवाली नगर के साथ हुआ था।

विवाह के बाद से ही उसके पति फिरदौस, जेठ काजू व राजू, देवर अफसर, ननद जिया, जेठ राजू की पुत्री ऐमन, फिरदौस के चचेरे भाई बबलू व फिरदौस के चचेरे भाई अख्तर के लड़के कामरान की ओर से कम दहेज का ताना दिया जा रहा था और प्रताड़ित व मारा-पीटा जा रहा था। मायके आने पर इस बात की जानकारी आमना खातून ने दी तो उसको समझया-बुझाया गया और ससुरालवालों से भी बात किया।

बावजूद इसके ससुरालीजनों का रवैया नहीं बदला। 6 नवंबर को उसकी बहन रोजी उसके ससुराल गई तो आमना ने बताया कि दहेज में नकद और गाड़ी तथा सामान लाने का दबाव बनाया गया और 31 अक्टूबर को मारापीटा। उसने हत्या किए जाने की आशंका भी जताई थी। इनामुल हसन का आरोप है कि दो दिन बाद 8 नवंबर को फिरदौस ने फोनकर बताया कि आमना खातून चक्कर खाकर गिर गई। वह रिश्तेदारों के साथ 2 बजे रात्रि जिला अस्पताल पहुंचे तो पता चलता कि आमना खातून की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे डिस्प्ले कियोस्क

ससुरालीजनों ने उसको दहेज की खातिर मार डाला। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण में शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना सीओ सिटी की ओर से की जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya