हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, दस यात्री घायल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या। शुक्रवार की दूसरी पहर लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरनगर दरभंगा जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस रौनाही थाना क्षेत्र में चिर्रा जगनपुर के पास डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की हालत गंभीर है, जबकि नौ घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।

एक निजी बस यूपी 63 एटी 2539 रौनाही थाना क्षेत्र के चिर्रा जगनपुर के पास हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर पलटने के चलते यात्रियों में चीख-पुकार मची तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस तथा एंबुलेंस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के शीशे को तोड़वा घायल यात्रियों को बाहर निकलवा गंभीर घायल 10 को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात डा. आशुतोष प्रताप ने घायल यात्री बिहार प्रान्त के समस्तीपुर के थाना उजियारपुर स्थित लुहागीर मैलकाना निवासी 32 वर्षीय सुधीर कुमार पासवान पुत्र रामनाथ, जिला सिवान के थाना नवीगंज स्थित डबच्चु निवासी 40 वर्षीय राजू कुमार पुत्र पुलिस यादव, छपरा जिले के थाना मसरतखाना स्थित गुमशरन बाड़ा निवासी 35 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र शिवजी भागत, मोतिहारी जिले के पीपर कोठी निवासी 35 वर्षीय रीना साहनी पत्नी रनजीत तथा पश्चिम बंगाल प्रान्त के दार्जिलिंग जिले के थाना नक्सलबाड़ी स्थित शिवतल्लादेव निवासी 40 वर्षीय बीरु किशन पुत्र राम किशन व उसकी पत्नी 35 वर्षीय सुकनी किसान और पड़ोसी देश नेपाल के शिरपुरा स्थित मलाही निवासी 18 वर्षीय उमाकांत पुत्र रामचंद्र व इसी के गांव के 16 वर्षीय जयदीप मुखिया पुत्र ज्ञानी मुखिया और सीतापुर जिले के थाना सकरन स्थित भगौतीपुर निवासी घायल यात्री 23 वर्षीय राहुल राम पुत्र दुजई का इलाज किया है। गंभीर घायल 20 वर्षीय महिला यात्री को रेफर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन तक भाजपा-सपा में रहेगा घमासान

एसो रौनाही ओपी राय का कहना है कि हादसे के बाद घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को हाइवे से किनारे करवा दिया गया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya