ऑनलाइन शैक्षिक प्रमाण-पत्रों को घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी, कुलपति ने डाक विभाग से किया एमओयू
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अन्य उपलब्धियों में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब ऑनलाइन शैक्षिक प्रमाण-पत्रों को घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है। अभी तक छात्र-छात्राओं को उपाधि एवं प्रवजन प्रमाण-पत्रों को विश्वविद्यालय में आकर प्राप्त करना होता था। कई तरह की औपचारिकताओं का सामना करना पड़ता था।
विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धि के क्रम में विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने डाक विभाग के साथ एम0ओ0यू0 कर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों को उनके घर तक डाक के जरिये पहुॅचाने की सुविधा की जा रही है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए डाक शुल्क का भुगतान करना होगा। इस व्यवस्था से दूर-दराज के छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी एवं परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन एपलिकेशन के आइकॉन पर लॉगिन करना होगा एवं वाछिंत सूचनाओं की जानकारी भरनी होंगी।