मिल्कीपुर। कुमारगंज पुलिस की तत्परता से 7 वर्षीय खोया हुआ बच्चा परिजनों को वापस मिल सका। जानकारी के मुताबिक 11 मई मंगलवार को डायल 112 पर रमाकान्त पुत्र स्व मुन्नालाल मिश्रा निवासी ग्राम खदरा सिधौना द्वारा सूचना दी गई कि एक लावारिस बच्चा उम्र करीब 7 वर्ष बोलने में असमर्थ है और अपना नाम पता तक नहीं बता पा रहा है सिधौना गांव में मिला है। सूचना मिलते ही पीआरबी टीम संख्या 0949 ग्राम सिधौना पहुंच गई।
पुलिस टीम बालक को ग्रामीणों के कब्जे से लेते हुए थाने ले आई। जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक उमेश वर्मा , उप निरीक्षक आशीष यादव, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह , कांस्टेबल मन्दीप चौधरी , सचिन कुमार व महिला हेल्प डेस्क महिला आरक्षी नेहा यादव के अथक परिश्रम से बच्चे के परिजनों से सम्पर्क कर थाना बुलाया गया। जिस पर बच्चा उम्र लगभग 07 वर्ष के पिता गणेश पुत्र चुन्नी लाल निवासी धमथुवा थाना कुमारगंज अयोध्या व बच्चे के पिता के मामा आशाराम पुत्र रामअभिलाख धोबी निवासी ग्राम मसेढा थाने पहुंचे और उन्होंने बच्चे की पहचान की।
जनपद अयोध्या उपस्थित थाना आकर बच्चे की सिनाख्त किए। बच्चा सुशील उम्र 07 वर्ष व सोमलाल पुत्र धनीराम निवासी ताल डोली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या जो मन्द बुद्धि का है जो बच्चे के बुआ के घर आया था को भी परिजनों की सुपुर्दगी में सकुशल सुपुर्द किया गया। लापता बच्चा मिलने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल छा गया और सभी लोगों ने कुमारगंज पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
नाबालिग बालिका बरामद
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा – निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से अगवा की गई एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। बताते चलें कि बीते 28 अप्रैल को क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय एक नाबालिग बालिका लापता हो गई थी।
काफी खोजबीन करने के उपरांत थकी हारी बालिका की मां ने इनायत नगर थाने में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने मामले में धारा 363, 366 आईपीसी व 16/17 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लापता नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया।बरामद करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज उप निरीक्षक राम अवतार राम तथा महिला कांस्टेबल जयश्री शामिल रहीं।