कोरोना को लेकर डीएम, एसएसपी ने किया भ्रमण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का दिया दिशा निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा आज जीआईसी क्वारंटाइन सेन्टर, रेलवे स्टेशन, व अयोध्या क्षेत्र हनुमान गढ़ी का भ्रमण किया गया, कोविड – 19 से लोगों को बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था, सोशल डिस्टेसिंग का पालने करने इत्यादि दिशा निर्देश दिये गये।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु कोविड नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी प वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में अयोध्या पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में पैदल गस्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के विभिन्न बाजारों, प्रमुख चौराहों व मार्गों आदि पर पैदल भ्रमण कर कोरोना से सुरक्षा के दृष्टिगत कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

अयोध्या पुलिस की अपील : लाकडाउन के तीन मंत्र सोशल डिस्टेंसिग, मास्क, सैनेटाइजर

1- अनावश्यक घरो से बाहर न निकले, केवल अपरिहार्य कारणों से ही बाहर मास्क लगाकर निकलें।
2- गली-मोलल्लो में अनावश्यक रूप से इकठ्ठा न हो, सोशल डिस्टेसिंगका पालन करें ,कही पर इकठ्ठा न हों।
3- व्यापारी/दुकानदार स्वयं भी नियमों का पालन करें व अपने ग्राहको से भी कोविड नियमों का पालन करायें,
4- पुलिस-प्रशासन सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं, उल्लघंन करने पर धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।
5- किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, पुलिस को सूचित करें, कानून हाथ में न लें।
6-रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी, रात्रि कर्फ्यू का समय साफ-सफाई व वैक्सीनेशन का कार्य करने में किया जायेगा।
7- फूड वेन्डर्स जैसे होटल, ठेला इत्यादि बैठाकर या रोककर खाना नंही खिलायेंगे, सिर्फ पैक करने की सुविधा ही होगी।
8-निर्धारित सीटो से ज्यादा सवारी न बैठायें एवं मास्क अवश्य लगायें।
9- कोविड रिपोर्ट टेस्ट नेगिटिव होने पर ही होटल इत्यादि में ठहरने के लिए प्रवेश दें।

इसे भी पढ़े  ज्ञान अनुसंधान व शौर्य सम्पन्न मानव अवतार हैं भगवान परशुराम : डॉ उपेन्द्र मणि

मास्क पहनने के फायदेः –

सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya