in

लाकडाउन उल्लंघन करने पर 631 के विरूद्ध कार्यवाही

58000 रूपये का किया गया जुर्माना

अयोध्या। लाकडाउन का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस ने रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 631 लोगों के विरूद्ध चालान अभियोग व 58000 जुर्माना किया गया।

इस दौरान पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने के फायदे बताते हुए कहा कि सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें।

अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

प्रियंका सेन यादव व सैयद तहजीबुल हसन के निधन पर सपाईयों ने जताया शोक

कोरोना को लेकर डीएम, एसएसपी ने किया भ्रमण