-बूथों का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का लिया जायजा
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान दिवस 20 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा सामान्य निर्वाचन को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन को सुनिश्चित कराते हुये सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न मतदेय स्थलों व उन पर स्थित बूथों का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा मतदेय स्थलों यथा-कम्पोजिट विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंगूरीबाग, प्राथमिक विद्यालय अंगूरीबाग नगर, बापू बालिका इंटर कालेज, एस0एस0वी0 इंटर कालेज, साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज अमानीगंज, अनिल सरस्वती विद्या मंदिर वजीरगंज दक्षिणी तथा अनिल सरस्वती शिशु मंदिर वजीरगंज में स्थित बूथों पर निर्वाचन के दृष्टिगत उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त बूथों पर मतदाताओं हेतु पेयजल, शौचालय तथा बैठने आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समस्त मतदेय स्थलो के परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्य समस्त सुविधाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्बंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।