-निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पाकशाला का किया गया निरीक्षण
अयोध्या। जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के साथ जिला कारागार अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय द्वारा सर्वप्रथम पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट ने किशोर बैरक का निरीक्षण किया तथा जेल प्रशासन द्वारा किशोर अपचारियों के कौशल विकास एवं उनके शैक्षणिक उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं इस संबंध में भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली, जिसके संतोषजनक न पाए जाने के प्रसन्नता व्यक्त की।
जिला मजिस्ट्रेट ने जेल के सभी किशोर अपचारियों का उनके उम्र के अनुरूप उनकी शैक्षिक एवं कौशल ज्ञान का आधारभूत सर्वेक्षण कराकर प्रत्येक अपचारी का प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिए तथा उसके अनुरूप उनके शैक्षिक एवं कौशल उन्नयन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने व उसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक अपचारी के शैक्षिक एवं कौशल ज्ञान में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को जेल नियमावली के अनुरूप जेल में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार यू.पी. मिश्रा, जेलर गिरीश कुमार व जे.के. यादव, डिप्टी जेलर/नोडल कौशल विकास कु. समीरा अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।