-जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

मिल्कीपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया।मौजूद अधिकारियों से जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि जनता की समस्या को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। समाधान दिवस में कुल 166 शिकायतें पेश हुई। जिनमें से मौके पर ही 4 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। शेष मामलों के लिए टीम गठित कर जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
समाधान दिवस में सुबह 10.00 बजे से आए फरियादी डीएम के आने का इंतजार कर रहे थे। डीएम साहब 12रू05 पर समाधान दिवस में जैसे ही वह पहुंचे वैसे ही फरियादी अपना प्रार्थना पत्र लेकर लाइन में लग गए। डीएम ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनना शुरू किया।
थाना इनायत नगर क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग शिव बहादुर दुबे ने प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 368 पर एक ही परिवार द्वारा अबैध कब्जा किया गया है। 51 बार शिकायत की, लेकिन अभी तक उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया। लेखपाल व कानूनगो द्वारा यहां रिपोर्ट लगा दी जाती है कि उक्त भूमि पर कोई कब्जा नहीं है।
पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी मोहनलाल गुप्ता ने प्रार्थना देकर बताया कि सीलिंग की भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस, थाना दिवस में करीब 21 बार की। लेकिन अभी तक कब्जा नहीं हटावाया गया। डीएम ने दोनों मामले में एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह से कहा कि यदि सरकारी भूमि पर निर्माण हुआ है तो उसको तत्काल हटवाते हुए विधिक कार्यवाही करें। इस मौके पर सीएमओ डॉ संजय जैन, क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, बीडीओ के के सिंह, डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।