फरियादियों के लिए शौचालय न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जिलाधिकारी ने खण्डासा थाने का किया वार्षिक मुआयना

मिल्कीपुर । जिलाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार पाठक ने शनिवार अपरान्ह थाना खण्डासा का वार्षिक मुआयना किया। थाना पहुँचने पर उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में आरक्षियों द्वारा जिलाधिकारी को सलामी दी गई। जिलाधिकारी ने मालखाना , अभिलेखागार, कम्प्यूटर कक्ष , बंदीगृह , थाना भवन, आरक्षी निवास , भोजनालय तथा थाना परिसर के साफ सफाई का मुआयना किया। मुआयने में जिलाधिकारी को सब कुछ ठीक-ठाक मिला। जिला अधिकारी ने अच्छे रख रखाव एंव परिसर की अच्छी साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए थानाध्यक्ष की पीठ थपथपाई। जिलाधिकारी ने फरियादियों के उपयोग के लिए शौचालय न होने पर उपजिलाधिकारी से नाराजगी जाहिर की उन्होंने थानाध्यक्ष से तत्काल प्रस्ताव तैयार कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया। महिला बंदी गृह की खराब स्थिति देख थानाध्यक्ष को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। थाने में मौजूद टार्च को जलवाकर चेक कराया तथा अस्त्र शस्त्रो का भी निरीक्षण किया। सार्वजनिक सम्पत्तियों से संबधित मामलों में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारो से अपने मवेशी छोड़ने वाले लोगों तथा थाना क्षेत्र के 46 हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की सूचना थाने पर देने का निर्देश दिया । जिला अधिकारी के संज्ञान में आया कि थाने के सामने की जमीन थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति के नाम दर्ज है जिससे परिसर छोटा होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से जमीन के बदले जमीन देकर उक्त भूमि को थाने के नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया। भखौली गांव निवासी लापता हिस्ट्रीशीटर बरसाती पर बराबर नजर रखने की हिदायत दी । सजायाप्ता कैदियों की रिहाई के बाद की गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया । इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार पाठक व उपजिलाधिकारी के० डी०शर्मा , क्षेत्राधिकारी रूचि गुप्ता ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया। थानाध्यक्ष खण्डासा अवनीश कुमार चौहान और प्रधान लिपिक अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा पिछले महीने भर से जिलाधिकारी के मुआयने की तैयारी की जा रही थी जिसके चलते परिसर खासा साफ-सुथरा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि समाजसेवियों के सहयोग से थाना परिसर में टाइल लगाने का कार्य कराकर परिसर को साफ-सुथरा बनाया गया है। मुआयना में उपजिलाधिकारी के० डी०शर्मा , क्षेत्राधिकारी रूचि गुप्ता मौजूद रहीं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya