-अहिरौली सलोनी गांव के विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया
मिल्कीपुर।विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी के ग्राम समाधान दिवस में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने पानी की टंकी से समय से पानी आपूर्ति न होने और टोटी खराब होने की शिकायत के साथ-साथ गांव की सभी सड़कों को जगह-जगह पर खोद कर छोड़ देने की शिकायत जिलाधिकारी से किया।
जिस पर नाराज होकर डीएम ने जल जीवन मिशन के सुपरवाइजर शुभम शुक्ला,अवर अभियंता साहबलाल बिंद व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 सितंबर तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। गांव में गंदगी का अंबार देख सफाई कर्मी रामसागर यादव को कड़ी फटकार लगाई और निलंबित करने की चेतावनी दिया।ग्राम समाधान दिवस में कुल 44 शिकायती आई जिसमें 3 का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज सिंह,एसडीएम राजीव रतन सिंह,पंचायत सचिव सूरज सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, हल्का लेखपाल राम नरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।