in ,

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर के भवनों की मरम्मत का किया निरीक्षण

-अभिलेखों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को किया निर्देशित

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा उसमें स्थित भवनों की साफदृ सफाई, रंगाई-पुताई तथा चल रहे मरम्मत कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन कार्यालय को साफदृ सुथरा कर उसमें अभिलेखों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सीलिंग रूम एवं गार्ड रूम के चल रहे मरम्मत कार्यो का भी अवलोकन किया तथा समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीलिंग रूम के बगल स्थित स्टोर रूमों में आंशिक रूप टूटे हुए फर्नीचर्स की मरम्मत कराकर उपयोग सुनिश्चित करने तथा स्टोर रूमों/भवन का अच्छे ढंग मरम्मत कराने के निर्देश नाजिर को दिये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट परिसर को नियमित साफदृसथुरा रखने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नाजिर सदर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक वाहन की हुई भव्य लांचिंग

गांव-गांव पहुंचने की विहिप की तैयारी, रामनगरी पहुंचने लगे पदाधिकारी