तमसा नदी का भी किया निरीक्षण
अयोध्या। रुदौली अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या जिले के जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार पाठक ने बुधवार को विकासखण्ड मुख्यालय मवई का निरीक्षण किया।उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करते हुए परिसर में साफ सफाई और रखरखाव पर भी अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया।
दोपहर लगभग चार बजे मवई ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे डीएम डा0 अनिल पाठक ने सर्वप्रथम अभिलेखों का सत्यापन किया।अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सर्वप्रथम लेखाकार पटल का बारीकी से निरीक्षण किया।उसके बाद क्रमवार जेई एमआई पटल,कम्प्यूटर रूम आवासीय भवन शिकायत पटल व स्थापना पटल का निरीक्षण कर छोटी मोटी कमियों पर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।इसके बाद डीएम ने कृषि रक्षा इकाई के बीज गोदाम व दवा स्टोर का भी अवलोकन कर अभिलेखों का सत्यापन किया।यहां गोदाम प्रभारी द्वारा डीएम को अवशेष बीज के बारे में जानकारी दी गई।जिस पर उन्होंने उसे जिला मुख्यालय वापस भेजने का निर्देश दिया।उसके बाद डीएम ने पूरे ब्लॉक परिसर सहित सभागार भवन व पंचायत कार्यालय का अवलोकन करते हुए साफ सफाई व रख-रखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर एसडीएम टीपी वर्मा बीडीओ श्री कृष्णा लालजी चौरसिया प्रवीण कुमार आशीष तिवारी संदीप कुमार सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
बुधवार की दोपहर बाद मवई ब्लॉक का निरीक्षण करने के उपरान्त डीएम ने तमसा नदी का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि तमसा नदी की खुदाई में निकली मिट्टी को जरूरतमंद लोगों को दे दे।साथ ही निर्देश दिया किया मिट्टी देते समय ध्यान रहे कि इस मिट्टी की बिक्री नही होगी।बीडीओ श्री कृष्णा ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद जरूरतमंद गरीब किसान मिट्टी के लिये प्रार्थना पत्र दे सकते है।आवेदन के बाद उन्हें मिट्टी दी जाएगी।