डीएम ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के भवनों में लगेगा फ्लायर

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह व सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। अंगूरी बाग, दिल्ली दरवाजा व लालबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन के निर्धारण व पॉजिटिव रोगियों के भवनों को चिन्हित करते हुए फ्लायर लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ साथ निगरानी समिति के सदस्यों से भी वार्ता की। निगरानी समिति से नियमित रूप से संक्रमित परिवार के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के विषय में निर्देश दिया। वार्डों में पाए जाने वाले पॉजिटिव मरीजों को कोरोना उपचार की किट दवा आदि की उपलब्धता व क्विक रिस्पांस टीम से अपेक्षित सहयोग लिए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए ।

डीएम ने चेताया कि किसी भी दशा में कोई संक्रमित व्यक्ति बाहर न घूमे। किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्या होने पर अपने वार्ड के निगरानी समिति के सदस्य को सूचित करें व बाहर से आने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी जरूर साझा करें।उसकी भी नियमित निगरानी करें। बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों, मार्गों, राजकीय कार्यालयां व धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त टैंकर के माध्यम से रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व प्रमुख मार्गों के साथ साथ बहादुरगंज व लालबाग वार्ड में सैनिटाइजेशन का अभियान वृहदस्तर पर चलाया गया।

अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया कि सैनिटाइजेशन टीमे पूर्ण सक्रियता के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पादित कर रही है। नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर फायर ब्रिगेड के माध्यम से भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने उचित दूरी के दृष्टिगत मार्किग एवं गोले बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम अयोध्या द्वारा टोल फ्री नम्बर 18003131277 जारी किया गया है, जिस पर चौबीसों घंटे सैनिटाइजेशन, साफ सफाई व नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन तक भाजपा-सपा में रहेगा घमासान

पकड़िया गांव में हुई़ मौतों के बाद ग्रामीणों की कोरोना जांच

रुदौली। तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा पकड़िया में तीन दिनों के अंदर एक महिला सहित छ लोगों की विभिन्न बीमारियों के कारण हुई मौत से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव सहित पूरे क्षेत्र मचे हड़कंप की सूचना मिलते ही एसडीएम रूदौली ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव पहुंच कर पूरे गांव को सेनीटाइज कराने का निर्देश दिया और कर्मचारियों को सतर्कता एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए।

शनिवार से लेकर सोमवार तक गांव निवासी जगरूप, हारून , निर्मला देवी, नन्हू रावत जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे अचानक उनकी मौत हो गई। गांव पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डाक्टर पीके गुप्त ने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे। इन सब लोगों की अचानक तबियत खराब होने के कारण मौते हुई है। अचानक हुई छह मौतों से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मचे हड़कंप से मामले को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह व सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सकों की टीम के साथ पकड़िया गांव पहुंचे।पकड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर डाक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की कोरोना जांच की सैम्पलिंग ले रहे हैं।डाक्टरों की टीम के साथ थानाध्यक्ष मवई विश्वनाथ यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव, उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

भेलसर में भी तीन की मौत से मचा हड़कंप

रूदौली। पकड़िया गांव में हुई मौतों का मामला ठंढ़ा नहीं हुआ था कि सोमवार देर रात ग्राम सभा भेलसर में हुई लगातार दो मौतों से गांव सहित क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। भेलसर गांव में अंसारुल की पत्नी बीमार थीं वहीं 60 वर्षीय जब्बीर भी स्वस्थ नहीं थे। मंगलवार को दोनों की अंत्येष्टि की गई। थोड़ी ही देर बाद मंगलवार को लगभग 11बजे दिन में महफूज़ की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत से पूरे गांव को झकझोर दिया। जिससे पूरे गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने बताया कि महफूज़ शुगर पेशेंट भी थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya