-श्रद्वालुओं के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा मार्गों का चौड़ीकरण
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को अयोध्या के विभिन्न धार्मिक एवं पौराणिक मठ-मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों तक आवागमन की सुचारू सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न मार्गो/गलियों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किये जाने के दृष्टिगत सम्बंधित मार्गो/गलियों का भ्रमण कर उससे प्रभावित भवन/भू-स्वामियों से वार्ता की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य मार्गो/गलियों के किनारे स्थित भू-भवन स्वामियों से संवाद एवं सामांजस्य स्थापित करके उनकी सहमति से अधिक से अधिक गलियों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कर श्रद्वालुओं को आवागमन की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने बताया कि अयोध्या के 51 गलियों के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा चुका है।
नगर निगम क्षेत्र की 181 गलियों को भी बेहतर किये जाने संबंधी कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व सम्बंधित संतों एवं भवन स्वामियों के साथ चौड़ीकरण से सम्बंधित गलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्रीराम चिकित्सालय से जन्मभूमि पथ को जोड़ने वाले मार्ग तथा भक्ति पथ पर राम गुलेला के पास से जन्मभूमि पथ को जोड़ने वाले को 12 मीटर किये जाने का कार्य स्वीकृति हो चुका है। इसके सम्बंध में सम्बंधित भवन स्वामियों/भू-स्वामियों से वार्ता की गयी। इसी के साथ ही हनुमानगढ़ी के निकास द्वार से जन्मभूमि पथ तक श्रद्वालुओं के सुचार आवागमन हेतु 12 मीटर चौड़ा मार्ग बनाया जायेगा।
इसके सम्बंध में भी सम्बंधित संतों एवं भू-स्वामियों से वार्ता की गयी। इस अवसर पर उपस्थित सभी संतों एवम् भू स्वामियों द्वारा सहमति व्यक्त किया तथा जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 4 को शीघ्र कार्य प्रारंभ है करने हेतु निर्देशित किया गया।