डीएम व एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाधान दिवस में आयी 173 शिकायतें, सात का मौके पर किया समाधान

मिल्कीपुर। मंगलवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। दिवस में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या जोगेंद्र कुमार भी पुलिस से संबंधित फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे । दिवस में फरियादी अनिल कुमार तिवारी निवासी बहबरमऊ थाना खण्डासा ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान रामदुलारी द्वारा गाटा संख्या 209 में तालाब की खुदाई करते समय आम का फलदार वृक्ष कटवा रहे उक्त कटान के संबंध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा नगेन्द्र मोहन त्रिपाठी को जांच कर उचित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। वहीं 75 वर्षीय बुजुर्ग कुरावन निवासी बकरीदी माली ने जिला अधिकारी को माला पहनाते हुए हैंड पंप की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने पीडी ए के मिश्रा को हैंड पंप लगवाने के निर्देश दिए।इसी क्रम में कुमारगंज थाना अन्तर्गत तेंधा गांव निवासी रामअछेबर पांडे ने गाटा संख्या 1081 व 1070 सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के संबंध में 2011 से लगातार प्रार्थना पत्र दे रहे थे इसके बावजूद उक्त भूमि पर राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा कागज में मिट्टी पटवा दिया गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल को जांच करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में कुल 173 मामले आए और 07 का मौके पर निस्तारण संबंधित विभाग द्वारा करा दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश देते हुए कहाकि समाधान स्थाई होना चाहिए, जिससे फरियादियों को फिर परेशान न होना पड़े।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा , नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय नारायण तिवारी, तहसीलदार परमेश कुमार, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, खंड विकास अधिकारी खण्डासा पीयूष मोहन श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी सूर्य पाल वर्मा, वन दरोगा कुमार के मुनेश्वर प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज राम शंकर, मिल्कीपुर प्रमोद कुमार उपाध्याय थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे कोतवाल इनायतनगर दुर्गेश मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya