फैजाबाद। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत के नेतृत्व में समाजवादी घर-घर दीपोत्सव के तहत अयोध्या नगर निगम के रेतिया निषाद बस्ती में जाकर प्रत्येक परिवार को दीप एवं लाई तथा मिठाई उपहार में दिया गया तथा छोटे छोटे बच्चों में फुलझड़ी व पटाखे बांटे गए तथा यह कार्यक्रम दीपावली तक अलग-अलग बस्तियों में चलता रहेगा तथा पंडित समरजीत ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा जिस प्रकार प्रभु श्रीराम ने अपनी प्रजा तथा जनता को समान न्याय की दृष्टि से देखते हुए राजधर्म का पालन किया इसकी आवश्यकता बहुत तेजी से अनुभव की जा रही है इसका अनुसरण निसंदेह होना ही चाहिए न्याय व्यवस्था की यही तकाजा है समाज में भाईचारा शांति और प्रेम के लिए कुछ विशेष लोगों द्वारा दिए जा रहे धमकी भरे बयानों को खतरा बताया आज दीपावली पर्व पर रसोई गैस का दाम 1000 से अधिक हो गया है दीपावली पर्व पर गरीबों का चूल्हा ठंडा रखने का सरकारी इंतजाम बताया।
इस मौके शांति देवी, कुसुमलता, नीलम, पुष्पा देवी, ज्ञानमती , फुलकला, रुचि, शिवांशी राय, सतीश गौर, सत्यम राय, जय प्रकाश वर्मा , आदर्श, मोनू, संतोष कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।
दिव्यांग सपा नेता ने गरीब बच्चों को दिया दीपावली का उपहार
29