बीकापुर । बीकापुर तहसील परिसर में खड़ी एक बाइक की डिग्गी का ताला चटका कर उच्चको ने अंदर मे रखें झोले में भरा 100000 सहित महत्वपूर्ण कागजात ले उडे। मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोतवाली हैदरगंज अंतर्गत भोपा डुहिया निवासी रामफेर दुबे पुत्र रामपाल घर बनवाने और मजदूरों का बकाया रुपए देने के लिए सोमवार को अपने घर से बाइक पर सवार होकर थाना कोतवाली कूरेभार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अपने खाते से 100000 निकालकर बाइक की डिग्गी में जोले के अंदर रखकर घर जाने के बजाए बीकापुर तहसील परिसर में आकर चक मार्ग संबंधी प्रार्थना पत्र बनवाने के लिए गाड़ी खड़ी करके कुछ दूर चले गए प्रार्थना पत्र बनने के बाद जैसे अपनी बाइक के पास पहुंचे तो देखा डिग्गी में लगा ताला खुला लटका है अंदर में रखा झोला मैं रखा 100000 रूपया के साथ महत्वपूर्ण कागजात बैंक चेक आधार कार्ड सहित गायब था घटना से परेशान रामफेर इधर इधर भागदौड़ किए जाने के बाद कुछ पता न चलने पर अंत में बीकापुर कोतवाली में जाकर हुई घटना की लिखित तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है इस घटना को लेकर तहसील में एकत्रित अधिवक्ता वाद कारियों मैं काफी चर्चा होती रही घटना की सूचना आते ही बीकापुर में तैनात दरोगा ने आकर जांच पड़ताल करते हुए भुक्तभोगी रामफेर से भी पूछताछ किया।
Check Also
मंगेश यादव एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
-18 सितंबर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में थाने का घेराव करेगी कांग्रेस अयोध्या। प्रदेश में …