अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा में एकादशी पर्व पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी द्वारा गन्ना वितरण किया गया। आईटीआई कॉलेज बेनीगंज में परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को गन्ना वितरित करके पर्व की बधाई दी गई तथा दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा कि यहां पर समाज में अध्यात्मिक जागरण के लिए जाना जाता है लोगों को बेहतर समाज बनाना होगा जिससे समाज का समुचित विकास हो सके पर्वों के जरिए ही समाज में लोगों के बीच आपसी लगावा भाईचारा बढ़ता है तथा राष्ट्रीय हित में ऐसे आयोजनों से आपसी लगा हुआ देश प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। इस मौके पर विनोद कुमार बंटी कुमार सत्यम राय अशोक कुमार मोहनलाल विजय कनौजिया, राजित राम आदि मौजूद थे।
पंचकोसी परिक्रमा में दिव्यांग सपा नेता ने वितरित किया गन्ना
35
previous post