अयोध्या। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग पंडित समरजीत ने विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा गुंधौर, बसुदेवपुर, दशरथपुर, जेरुआ, कौधा गांव में बालिकाओं को कापी और पेंसिल बाटा गाया। पंडित समरजीत ने कहा आज हमारे देश की बालिकाएं हर स्थानों पर विजय का तिरंगा फहराने का काम कर रही है। आज हम सब की जिम्मेदारी है की बालिकाओं की शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए जिससे हमारी बालिकाएं शिक्षित बनकर घर परिवार व देश का विकास कर सके और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। आज इंसान भ्रूण हत्या करके बालिकाओं को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता है। जिससे आज बालिकाओं का प्रतिशत गिरता जा रहा है और जिसका खामियाजा हमारे युवा भाइयों को जीवन भर झेलने के लिए मजबूर हैं उनकी शादियां नहीं हो रही है। आज सरकार और समाज को जागरूकता करने की सख्त जरूरत है जिससे हमारे देश का वह परिवार का विकास हो सके कार्यक्रम में खुशबू जाया सोनम रोली विजयलक्ष्मी सुनीता अनीता व संगीता आज बालिकाएं मौजूद थी।
बालिका दिवस पर दिव्यांग सपा नेता ने बांटी पेंसिल व कांपी
10
previous post