कांवड़ यात्रा को लेकर मण्डलायुक्त ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-घाटों पर समुचित लाइटिंग के दिए निर्देश

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ अयोध्या धाम में कांवड़ यात्रा हेतु आने वाले श्रद्वालुओं के लिए प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया।

उन्होंने अयोध्या के प्रमुख घाटों यथा नयाघाट ,राम की पैड़ी, कच्चा घाट सहित प्रमुख पथों एवम अन्य स्थलो, मठ मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी घाटों पर समुचित लाइटिंग के निर्देश दिए। बूथ नं0 04 से अम्बेडकर नगर की ओर से आने वाले कावड़ियों के मार्गो का निरीक्षण किया और पी0डब्यू0ड़ी0 के अधिकारियों से पंचकोशी परिक्रमा मार्ग को कावड़ियों के लिए यथावश्यक सुगम बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी, रेटलिस्ट एवं मोबाइल ट्ायलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति रहे तथा ढीले तारों को कसा जाय व अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पहले से कर लिया जाय तथा ट्रांसफार्मर की बेरीकेटिंग और विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना के साथ साथ उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था की जाय।

उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अयोध्या मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, जो शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था रखने हेतु उत्तरदायी होंगे, जिसमें अयोध्या मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।

इसे भी पढ़े  स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करेंट की चपेट में आकर दादी-पोती की मौत

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी, एस पी सिटी अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya