-फाइवर पैनल से बनने वाले स्तम्भों का सौन्दर्यीकरण स्टेलनेस स्टील से किया जायेगा
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने राम पथ को आकर्षक बनाने की दृष्टि से कराये जाने वाले विभिन्न कार्यो यथा-स्मार्ट स्ट्रीट लाईट के पोलो, राम स्तम्भ, आकर्षक प्रवेश द्वारों, भित्ति चित्रों आदि के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न पथों को मिलाकर लगभग 25 राम स्तम्भ स्थापित किये जाने की योजना है।
इन राम स्तंभों को इस प्रकार आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है,कि ये भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या मे प्रवेश का अहसास करायेंगे।ये स्तंभ लगभग 6 मीटर ऊंचे होंगे तथा जिनकी परिधि 5 फिट की होगी। फाइवर पैनल से बनने वाले स्तम्भों का सौन्दर्यीकरण स्टेलनेस स्टील से किया जायेगा। इसी के साथ स्तम्भों को आकर्षक बनाने के लिए शीर्ष पर 10 मिमी0 ग्लास लाइट लगायी जायेगी। स्तम्भों के शीर्ष की डिजाइन सूर्य की ऊर्जा की भांति तैयार किया गया है जो एक चक्र के जैसा है। उन्होंने बताया कि यह राम स्तम्भ राम पथ के प्रवेश (सहादतगंज बाईपास)पर भव्य प्रवेश द्वार के साथ दोनों छोर पर स्थापित किये जायेंगे।
इसके पश्चात रामपथ की मीडियन पर एक निश्चित अन्तराल की दूरी पर स्थापित किया जायेगा। इसके साथ ही ये राम स्तम्भ धर्मपथ के प्रवेश द्वार पर तथा अन्य पथों पर भी स्थापित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामपथ पर जो स्ट्रीट लाइट आदि के जो खम्भें स्थापित किये जाय वे एक सीध रेखा में हों।निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।