in ,

राजूदास के अमर्यादित बयान पर बिफरी सपा महिला सभा

-कोतवाली नगर व थाना राम जन्मभूमि में एफआईआर दर्ज करने के लिए दी तहरीर


अयोध्या। समाजवादी पार्टी और अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच बीते कुछ दिनों चल रही जुबानी जंग ने अमर्यादित रुप ले लिया है। शनिवार को महंत राजूदास का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर सपा नेताओं द्वारा शेयर किया जा रहा है। इस बयान को लेकर सपा महिला सभा ने कोतवाली नगर व थाना रामजन्मभूमि पर तहरीर दी है। इससे पहले महंत राजूदास ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के उपर स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके जवाब में सपाईयों ने राजूदास पर बयान जारी करते उन्हें एक बीमारी से ग्रसित बताया था। जिसके पलटवार में राजूदास द्वारा पुनः विवादित बयान दिया गया।

मामले को समाजवादी पार्टी महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव व महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल ने संयुक्त रूप से राजू दास द्वारा महिलाओं बहू बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कोतवाली नगर पहुंचकर तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की जिस पर वहां के मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने तहरीर लेते हुए यह कहा किया यह थाना राम जन्म भूमि का मामला है या आप लोग हमारे उच्च अधिकारियों से बात कर लीजिए इस पर जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने तुरंत थाना राम जन्मभूमि आकर एक लिखित तहरीर थानाध्यक्ष को दी ।

उन्होंने भी यह कहते हुए कि हम तहरीर ले ले रहे हैं और इसकी जांच करने के बाद ही एफआईआर दर्ज करेंगे इस पर महिला जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि आप मुकदमा दर्ज कर लीजिए और जांच करते रहिए लेकिन उन्होंने तहरीर लेकर जांच करने की बात कह कर टाल दिया। जिस पर महिला जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने पत्रकारों के सामने संयुक्त रूप से बयान जारी करके कहा अगर प्रशासन 24 घंटे में राजू दास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं करता तो समाजवादी पार्टी जिला कमेटी व महानगर कमेटी आंदोलन करेगी ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, मोहम्मद सलीम पप्पू, संजय सिंह,राकेश पांडे, रियाज अहमद अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, शमशेर यादव, जगन्नाथ यादव, मोहम्मद सोहेल,गौरव पांडे अंशिका यादव, निषाद अख्तर, पूनम यादव, लीलावती, सरिता यादव सरिता राही, मंजू सरोज , इमरान खान, आकिब खान, वीरेंद्र गौतम,अजय चौरसिया, शाहबाज लकी, बंटी तिवारी,अजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

राम पथ को आकर्षक बनाने के कार्यों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

नहीं थम रही महंत राजू दास व सपाईयों के बीच रार