-विद्यालय में 11 सितम्बर से शैक्षिक सत्र की हुई है शुरूआत
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने रूदौली के अमराई गांव में बने मण्डलीय अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें 11 सितम्बर 2023 से शैक्षिक सत्र की शुरूआत हुई है। उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा विद्यालय की फर्श आदि की साफ सफाई बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से बात की और उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व बच्चों को मन लगा के पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अगले चरण में उन्होंने विद्यालय के क्लास रूम सहित अन्य कक्षों का घूम घूम कर निरीक्षण किया तथा विद्यालय की दीवालों के सरफेस की फिनिसिंग बेतरतीब होने,गैलरी की लाइट एक सीध रेखा में न होने व जगह-जगह सीलन आदि को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि परिसर की फिनिशिंग का कार्य सहित अन्य जो कमियां है उसके सम्बन्ध में सम्बंधित कार्यदायी संस्था अलग-अलग टीम लगाकर कमियों की चेक लिस्ट बनाएं और उसे किस प्रकार ठीक किया जाएगा इसकी कार्ययोजना बनाकर उसे तत्काल दुरूस्त करायें। मंडलायुक्त ने विद्यालय के स्टाफ से विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु बनाये गये डेडीकेटेड फीडर को तत्काल ऊर्जित कर विद्युत आपूर्ति 24 घंटे विद्यालय में की जाय।
उन्होंने कहा कि बच्चों को इनडोर व आउटडोर गेम खेलने के लिए विद्यालय प्रशासन एक व्यापक शेड्यूल बनाये और उनको खेलो के प्रति जागरूक करे। उन्होंने अगले चरण में विद्यालय परिसर में बने बालक और बालिका छात्रावास व मेस का अवलोकन कर बच्चो के लिए बनने वाले खाने की गुणवत्ता स्वयं खाकर जांची तथा साफ सुथरा, मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अंत मे उन्होंने कहा कि परिसर में बने लॉन व खेल के मैदान को व्यवस्थित ढंग से सुदृढ़ की जाय और परिसर के पास स्थित वन विभाग की भूमि की झाड़ियों को साफ सुथरा कर ऑर्नामेंटल पौधे लगाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद्र जैन, उपश्रमायुक्तप्रतिभा तिवारी,उप जिलाधिकारी रुदौली सहित कार्यदायी संस्था के अभियंतागण उपस्थित रहे। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने अयोध्या में निर्माणाधीन खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भवन का निरीक्षण किया तथा भवन में लगने वाली टाइल्स को पैटर्न वाइस लगाने तथा सजावटी ग्रूव काटने के निर्देश देते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वीवीपैट गोदाम में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहे ईवीएम के एफएलसी एवं मॉक पोल प्रक्रिया का निरीक्षण किया।