in ,

राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर की समीक्षा

-गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक फल व अन्य सामग्रियों का किया वितरण


अयोध्य। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन सर्किट हाउस सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मंत्री के साथ विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक फलों सहित अन्य सामाग्रियों को देकर सम्मानित किया।

मंत्री  ने कहा कि सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत, बालक/बालिका र्स्पधा मुख्य थीम के तहत राष्ट्रीय पोषण माह में 01 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोषण स्तर में सुधार लाना, पोषण की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाना, एक स्वस्थ प्रतिर्स्पधा का वातावरण बनाना, शहरी मलिन बस्तियों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से वृद्वि निगरानी, प्रभावी स्तनपान व सम्पूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार, मेरी माटी मेरा देश, जनजातीय केन्द्रित पोषण अभिमुखीकरण, एनीमिया स्तर में सुधार हेतु परीक्षण उपचार व संवाद स्थापित करने के सुझाव दिये।

मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहूओं व अन्य महिलाओें को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आवश्यक सुझाव दिये। इस अवसर पर विधायक रामचन्द्र यादव, डिप्टी कलेक्टर अंशिका दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

डॉ. आकाश मोहन ने संभाला सीएचसी खंडासा के अधीक्षक का कार्यभार