निरीक्षण में पांच प्राथमिक व एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद मिला ताला
- 14 प्रधानाध्यापक, 40 सहायक, 46 शिक्षा मित्र व 2 अनुदेशक मिले अनुपस्थित
फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर 86 अधिकारियों की टीम ने मवई ब्लाक के 206 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 5 प्राथमिक विद्यालय व 01 पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ताला बन्द मिला। जबकि 14 प्रधानाध्यापक, 40 सहायक अध्यापक, 46 शिक्षा मित्र और 2 अनुदेशक अनुपस्थित मिले। उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चन्द्रामउ प्रातः 8.40 तक पूरेपठान, 10.45 तक नवीपुर, 9.25 तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय पूरेराजबल व रसीद पट्टी निरीक्षण के समय तक बन्द मिले है। अनुपस्थित अध्यापकों तथा बन्द मिले विद्यालयों के अध्यापकों के एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्यवाही हेतु रिर्पोट बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह को भेजने के साथ उन्हें एक सप्ताह में कार्यवाही कर, आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थिति अत्यन्त दुःखद है [su_expand more_text=”आगे पढ़े” height=”50″ link_align=”center”] कि कई ब्लाकों के आकस्मिक निरीक्षण के पश्चात् भी बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक लगातार अनुपस्थित मिल रहे है। उन्होनंे कहा कि अगर ऐसा रहा है तो बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिदिन कराया जा सकता है। साथ ही अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करनें लिये इलेक्ट्रानिक डिवाइश/साफ्टवेयर का प्रयोग किये जाने पर विचार किया जा रहा है और इसकी कार्ययोजना मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा बनाई जा रही है, जिसे शीघ्र क्रियान्वित कराया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यालय खुलने व बन्द होने के समय अपने मोबाइल से उपस्थित एवं अनुपस्थित अध्यापकों की रिर्पोट एसएमएस से भेजेगें। तद्पश्चात् रेण्डम चेकिंग हेतु हर ब्लाक के 20-20 विद्यालयो में अध्यापकों के किसी भी नम्बर पर फोन कर फीजिकल उपस्थिति प्राप्त की जायेगी और तदानुसार अनुपस्थित अध्यापकों पर तथा एसएमएस करने वाले प्रधानाध्यापक पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
-
86 अधिकारियों की टीम ने मवई ब्लाक के 206 विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण