Breaking News

जिलाधिकारी के आदेश का शिक्षकों पर नहीं हो रहा असर

निरीक्षण में पांच प्राथमिक व एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद मिला ताला

  • 14 प्रधानाध्यापक, 40 सहायक, 46 शिक्षा मित्र व 2 अनुदेशक मिले अनुपस्थित

फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर 86 अधिकारियों की टीम ने मवई ब्लाक के 206 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 5 प्राथमिक विद्यालय व 01 पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ताला बन्द मिला। जबकि 14 प्रधानाध्यापक, 40 सहायक अध्यापक, 46 शिक्षा मित्र और 2 अनुदेशक अनुपस्थित मिले। उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चन्द्रामउ प्रातः 8.40 तक पूरेपठान, 10.45 तक नवीपुर, 9.25 तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय पूरेराजबल व रसीद पट्टी निरीक्षण के समय तक बन्द मिले है। अनुपस्थित अध्यापकों तथा बन्द मिले विद्यालयों के अध्यापकों के एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्यवाही हेतु रिर्पोट बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह को भेजने के साथ उन्हें एक सप्ताह में कार्यवाही कर, आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थिति अत्यन्त दुःखद है [su_expand more_text=”आगे पढ़े” height=”50″ link_align=”center”] कि कई ब्लाकों के आकस्मिक निरीक्षण के पश्चात् भी बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक लगातार अनुपस्थित मिल रहे है। उन्होनंे कहा कि अगर ऐसा रहा है तो बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों का निरीक्षण प्रतिदिन कराया जा सकता है। साथ ही अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करनें लिये इलेक्ट्रानिक डिवाइश/साफ्टवेयर का प्रयोग किये जाने पर विचार किया जा रहा है और इसकी कार्ययोजना मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा बनाई जा रही है, जिसे शीघ्र क्रियान्वित कराया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यालय खुलने व बन्द होने के समय अपने मोबाइल से उपस्थित एवं अनुपस्थित अध्यापकों की रिर्पोट एसएमएस से भेजेगें। तद्पश्चात् रेण्डम चेकिंग हेतु हर ब्लाक के 20-20 विद्यालयो में अध्यापकों के किसी भी नम्बर पर फोन कर फीजिकल उपस्थिति प्राप्त की जायेगी और तदानुसार अनुपस्थित अध्यापकों पर तथा एसएमएस करने वाले प्रधानाध्यापक पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

  • 86 अधिकारियों की टीम ने मवई ब्लाक के 206 विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण मंे प्राथमिक विद्यालय मवई प्रथम के दीपांकर, दीपक, पूरेशाहलाल से सउद जफर, निर्मला कुमार, उमाशंकर, विनता सोनी, हुनहुना से रजनी बाला, राजेश कुमार, सिरताज अली, होलूपुर से रईसा बानो, संगीता, पूरेकन्धई गनेशपुर से भरत कुमार पाण्डेय, दुर्गेश कुमार सोनी, नगरा की कमलेश कुमारी, कलापुर के रोहित कुमार, देवई के देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, पूरेप्रयागदत्त के शिव कुमार यादव, मस्तराम भारती, भावना शुक्ला, सिपहिया से बृजराज यादव, एकता वर्मा, शशिकला, प्रियंका देवी, कोण्डरा से अनीता सिंह, सैदपुर से पूनम गोस्वामी, भूलामउ प्रथम के अशीष पाठक, राजीव कुमार तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, भूलामउ द्वितीय के रिजवान अहमद, पूरेटीका राजेश कुमार वर्मा, महाराणा प्रताप ंिसह, समैसी से जगजीत पाण्डेय, अलोक कुमार सिंह, बिहारा से अमरनाथ यादव, वसारी से उदयभान, जुनैद अहमद, जैसुखपुर से सुखनन्द, पंचलौ से राजेन्द्र अवस्थी, पटरंगा प्रथम से पूजा सिंह, द्वितीय से अमित कुमार सिंह, अमीरपुर के विनय कुमार, दुल्लापुर के सत्यभामा, सुल्तानपुर से संजय कुमार, परौली की सुमन, डिल्वल के ओमप्रकाश, शिवकुमार, पूरेकाजी से गोल्डी सिंह, रानेपुर के राजेश कुमार तिवारी, प्रभाषिका पटेल, अशरफनगर के संगीता देवी, गजकरी से रंजना गौतम, भैरामउ से एकता यादव, राजदेव, गंगरैला से ज्योति श्रीवास्तव, राजकुमार, बरौली से कमलजीत कुमार, राकेश कुमार, पूरेजुलाहा से सर्वेश कुमार मिश्र, कुशहरी से अल्का यादव, हिलाल सईद, मानापुर से कपिलदेव वर्मा, सुनीता शुक्ला, बरवारी से रामसागर, उर्मिला तिवारी, रमेश कुमार, संकटमोचन, नियामुद्दीन खान, नौरोजपुर से शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अवनीश दूबे, राम सिंह, नैमामऊ से गुरूदीन, हरिहरपुर की सुनीता, रामसागर पाण्डेय, रजनपुर से शिवेन्द्र त्रिपाठी, नेवाजपुर से मिथलेश कसौधन, संजय कुमार यादव, पूराजबरदस्त से शेमा फातिमा, गोडियन का पुरवा से चन्दा वारसी, करौदी से नागेश्वर नाथ यादव, सण्डवा से सरला तिवारी, प्रेमनरायण, अमरनाथ, कोटवा की रीता वर्मा, मनोज कुमार, बसौढ़ी से मंजू सिंह, श्यामरानी, लखानीपुर से उमेश कुमार अवस्थी, दाऊदपुर से देवीप्रसाद, राकेश ंिसह, नेवरा प्रथम से रानी गुप्ता, दिनेश प्रताप ंिसह, द्वितीय से संगीता रवि, संजू गुप्ता, अहिरामउ से अम्बिका प्रसाद, हरीश कुमार, रानीमऊ से कामेश्वरी देवी, पिंकी मिश्रा, संजय त्रिपाठी, गनेशपुर से आनन्द कुमार शुक्ला, अवनीश कुमार ंिसह, मदन लाल, रजनीश सिंह, नौराजपुर से रऊफशाह, सरिता देवी, बहबरा से विनोद कुमार यादव, भवानीपुर से पवन कुमार, तारकेश्वरी देवी, धर्मपाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नूरपुर के आशुतोष त्रिपाठी, सैदपुर के विनोद कुमार शुक्ला, धनौली से कुसुम, रेछघाट से आशुतोष तिवारी, एकता ंिसह, पटरंगा से अनिल कुमार, सुल्तानपुर से अशोक कनौजिया, बरौली से उमेश पाण्डेय, कालीप्रसाद, शेरपुर से नन्द किशोर, शिश कुमार वर्मा अनुपस्थित पायेगें।[/su_expand]
इसे भी पढ़े  विज्ञान के नवाचार से होगा देश का कल्याण : डॉ विजेंद्र सिंह

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.