अयोध्या। पूराकलन्दर थाना पुलिस ने सरियावां चैराहा के पास से जिला बदर अभियुक्त राजा सिंह उर्फ दुष्यंत पुत्र दिनेश सिंह निवासी सरियावां को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पूराकलन्दर में मु.अ.सं. 370/19 उ.प्र. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/10, मु.अ.सं. 560/17 आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 मु.अ.सं. 140/18 आईपीसी की धारा 143, 325, 308, 323, 504, 506, 427 व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1) द व 3(1) ध के तहत भी मुकदमा पंजीकृत है।
जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार
30
previous post