सोहावल। लगभग चार वर्ष पहले सरयू के किनारे बनाये गये पुल की चपेट में आकर अपना घर गवां चुकी महिला राधा ने जिलाधिकारी से गुहार कर न्याय की मांग किया है।
आरोप है कि शासन से घर बना कर महिला को दी गई भूमि व बनाकर दिये गए मकान में विपक्षी छोटे लाल आदि रहने नहीं दे रहे है। आवंटित भूमि पर जबरन कब्जा कर भूमि को लेकर न्यायालय में वाद पंजीकृत करा दिया है। शिकायती पत्र को लेकर जांच और कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं।