-पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक
अयोध्या। शासन की ओर से एक माह के भीतर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था विशेष सुरक्षा वाहिनी के हवाले किये जाने के निर्णय के बाद जिला पुलिस ने तैनाती को लेकर कवायद शुरू कर दी है। योजना पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। मंगलवार को सावन झूला मेला की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने नयाघाट पुलिस चौकी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर की मौजूदगी में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तथा आस पास के संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष सुरक्षा वाहिनी की तैनाती तथा इण्डक्शन प्लान के सम्बन्ध मे वार्ता की गई और महततों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी सिटी मधुवन सिंह, सीओ अयोध्या शैलेन्द्र कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।