अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन का धरना सदर तहसील के सामने स्थित शहीद हेमू कालाणी पार्क में आयोजित हुआ। धरना स्थल पर हुई सभा मे चिकित्सा की सरकारी कुव्यवस्था पर चर्चा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
नगर अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन सालों से खराब है, अल्ट्रासाउंड करने के लिए कोई चिकित्सक नहीं है और महिला चिकित्सालय में प्रसूताओं का शोषण करने के लिए बाहरी लोगों को छूट दी गयी है। शिव प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों का संचालन गलत लोगों को सौंप दिया गया है जिससे सरकार की योजना सफल हो नहीं पा रही है। इसके अलावां रैन बसेरा की बदहाली, गड्ढ़ायुक्त सड़कों आदि पर भी चर्चा की गयी। धरना में अशोक कुमार वैद्य, डा. राम जनम वर्मा, जेपी किसान, राम बहोर, राम पियारे, राज कुमार गुज्जर, हरि प्रसाद, झंडा, गुलाब, बादशह, सुनील कुमार, राम केवल, लालती, कोयला देवी, गुड्डन, शिव कुमारी, श्याम कला, राधा आदि शामिल हुए।
भाकियू धरना में चिकित्सा कुव्यवस्था पर हुई चर्चा
32
previous post