in

सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना से आच्छादित हुए 4305 मजरे

अयोध्या। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना के तहत अयोध्या जनपद के 4305 मजरों को संतृप्त किया जा चुका है और 760 मजरे में कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी पावर कार्पोरेशन के अधीक्षण अभियंता ए.एस. रघुवंशी ने पत्रकार वार्ता में दिया। 
उन्होंने बताया कि दुर्गम और दूरस्थ मजरों तथा कम आबादी वाले क्षेत्रों के 102 मजरों को सोलर पैनल से ऊर्जीकृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर तक ब्लाक मवई, रूदौली और मसौधा के सभी मजरों में विद्युतीकृत करते हुए इच्छुक घरों को संयोजन निर्गत कर संतृप्त किया जा चुका है। ब्लाक पूरा व मया को 20 दिसम्बर तक, अमानीगंज को 22 दिसम्बर तक, सोहावल को 25 दिसम्बर तक और ब्लाक हैरिग्टनगंज, मिल्कीपुर व बीकापुर को 26 दिसम्बर तक संतृप्त कर दिया जायेगा। ब्लाक तारून को 28 दिसम्बर तक संतृप्त किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या को 28 दिसम्बर को पूर्ण रूप से संतृप्त करना लक्ष्य निर्धारित है।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

भाकियू धरना में चिकित्सा कुव्यवस्था पर हुई चर्चा