बाल अपचारी सहित सात चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व आभूषण बरामद
अयोध्या। सेल टैक्स कमिश्नर रेनू सिंह के सुरसरि कालोनी स्थित आवास में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए बाल अपचारी सहित सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर खास की सूचना पर सुरसरि कालोनी के पास घेराबंदी कर पुलिस ने चोरों को पकड़ा। चोर गैंग के पास से चोरी किया गया एक एलईडी टीवी, डेल कम्पनी का लैपऑप, सोने की चेन, चांदी की चार जोड़ी बिछिया व 2800 रूपये नकद बरामद किया गया।
कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया ने बताया कि चोरी के सम्बन्ध में कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 457, 380 व 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूंछताछ के दौरान बताया कि दिन मे हमलोग मोहल्लों का भ्रमण कर यह देखते हैं कि जिन मकानों में बाहर से ताला लगा हुआ है और उसमे कोई नहीं है रात्रि मे अपने साथियों के साथ चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि चोर गैंग ने 22 दिसम्बर की रात्रि में सुरसरि कालोनी के मकान के आंगन की जाली काटकर चोर अन्दर घुसे और टीवी, लैपटॉप, जेवर आदि चुरा लिया। चोरों ने कुछ आभूषण गणेश ज्वैलर्स चौक के मालिक अमन सोनी को बेंच दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि इसी तरह डेढ़ माह पूर्व रामनगर पहाड़गंज में एक मकान का ताला तोड़कर जेवर, साड़ी व 50 हजार रूपया चुरा लिया गया था। चोरी में मिले पैंसो को अपास में बांटकर इनलोगों ने खर्च कर डाला। उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को नील गोदाम कालोनी देवकाली के एक मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी इसी गैंग ने चुराये थे। चोरी किये गये कुछ गहने अभियुक्त शंकर के पास हैं। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त व बाल अपचारी के विरूद्ध पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में इमरान खान पुत्र नसीम खान निवासी खोजनपुर, शिवा सिंह पुत्र लईक सिंह निवासी करम अली का पुरवा, अमन सोनी पुत्र गणेश सोनी निवासी प्रभात गली बजाजा, शिवम गौड उर्फ हबडे पुत्र विनोद कुमार निवासी सुरसरि कालोनी, अतुल कुमार गुप्ता पुत्र बालकराम निवासी खोजनपुर, शिवा गौड पुत्र राजकुमार निवासी मकबरा फतेहगंज, दीपक गुप्ता पुत्र मलहू निवासी रेलवे गोदाम कालोनी मूल पता मधुपुर मसौधा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि चोर गैंग को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा किया है। चोर गैंगको गिरफ्तार करने वाले दल में उप निरीक्षकगण संजीव प्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, रविशंकर सिंह, संजय कुमार यादव, अमित कुमार प्रथम, अमित कुमार द्विवेदी, अभिषेक सिंह व आरक्षीगण कपीश यादव, प्रियंकर मिश्रा, कोमल कुमार शामिल है।