-धोखाधड़ी के आरोप में भेजा गया जेल
मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मिल्कीपुर क्षेत्र की चर्चित एक फ्रॉड आई विजन/ अनी बुलियन कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए डायरेक्टर को थानाध्यक्ष ने उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी एवं गंभीर आपराधिक धाराओं के आरोप में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व गठित पुलिस टीम पोंजी अनी बुलियन/ आईविजन फ्राड कम्पनी बनाकर लोगों का रूपया जमा कर हड़प लेने वाले कंपनी के वांछित डायरेक्टर ओमशंकर कौशल पुत्र स्व नन्हेलाल कौशल निवासी कस्बा कुमारगंज की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इसी बीच थाने के मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित डायरेक्टर ओम शंकर कौशल उपरोक्त जो लगभग एक वर्ष से वांछित/फरार चल रहा है थाना क्षेत्र के ही डबल नहर रमेश नगर के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और वांछित फ्रॉड कंपनी के डायरेक्टर को धर दबोचा तथा थाने ले आई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने फ्रॉड कंपनी के डायरेक्टर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया जहां उसे मजिस्ट्रेट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आशीष कुमार यादव उप निरीक्षक राजकुमार यादव व उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा सहित कांस्टेबल उदयराज, अजय कुमार एवं धर्मेन्द्र सिंह शामिल रहे ।