15 जुलाई के बाद जनआन्दोलन चलाने का हुआ निर्णय
योगी आदित्यनाथ के आगमन पर होगा स्वागत, देगें ज्ञापन
फैजाबाद। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण की मांग को लेकर धर्मसेना के संयोजन में विभिन्न हिन्दुवादी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी व समाजिक कार्यकर्ता व धर्माचार्यो के द्वारा स्थानीय आभा होटल में एक बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा एचबी सिंह ने किया। संचालन कर रहे हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय द्वारा सिलसिलेवार गत दिनों हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।
बैठक में आगे की रणनीति पर विचार करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें सर्वप्रथम धर्म सेना का ज्ञापन न लेने वाले मण्डलायुक्त मनोज मिश्र को हटाने की मांग की गयी। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैजाबाद आगमन पर की जायेगी। एक अन्य प्रस्ताव मंे 15 जुलाई के बाद भव्य राममंदिर निर्माण कराने की दिशा में 100 ग्राम सभाएं व पांच ब्लाकों में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। प्रथम चरण में मसौधा, सोहावल, पूरा, बीकापुर, व हरिंग्टनगंज ब्लाक का चयन किया गया है। इस अवसर पर धर्मसेना के संस्थापक संतोष दूबे ने कहा कि भव्य राममंदिर का निर्माण होना ही धर्मसेना का एकमात्र लक्ष्य है। जिसे हर हाल में पूरा किया जायेेगा। अध्यक्षता कर रहे डा एचबी सिंह ने भी भव्य राममंदिर निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धिता व्यक्त की। इस अवसर पर समाजिक कार्यकार्ता संजय महेन्द्रा, करपात्री जी महाराज, योगी सोमेश्वरनाथ, समाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल, विनीता पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अधिवक्ता कमलेश सिंह, अजय द्विवेदी, विजय तिवारी, रवि स्वरुप मिश्र, उमेश गौतम, ननकऊ, विक्रम सिंह मौजूद रहे।