मिल्कीपुर-फैजाबाद। केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर भाजपा विधायक रूदौली एवं सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम सभापति रामचंद्र यादव ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर प्रेस वार्ता करके साफ नियत सही विकास पुस्तिका देते हुए अपना विचार व्यक्त किया।
विधायक रामचंद्र यादव ने भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का श्रेय जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन योजनाओं को शत-प्रतिशत कराने का सराहनीय कार्य कहा। विश्वविद्यालय परिसर में स्टेडियम निर्माण आवास सहित सभी अधूरे कार्य को पूरा कराए जाने का भी सुझाव कुलपति को दिया और कहा कि इसके लिए धन की व्यवस्था सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है।
इसी क्रम में कुमारगंज पिठला के पास 100 शैय्या अस्पताल को जो कि पिछली सरकार में कतिपय कारणों से सुचारु रुप से चालू नहीं करा पाया उसे वर्तमान सरकार में आती शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मिल्कीपुर कमलेश यादव, मोनू तिवारी, राम अवध यादव, संजय तिवारी ,अरविंद यादव बीडीसी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहेद्य
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.