कहा-कारोबारी और व्यापारी की सुविधा का रखा जायेगा ध्यान
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रमिला राजपूत ने कहा कि अगर जनता ने उनको सेवा का मौका दिया तो नगर निगम में सभी काम पारदर्शी ढंग से होगा और बिना भेदभाव विकास किया जायेगा। अब तक का बकाया टैक्स माफ़ कर दिया जायेगा और निवासियों के लिए उचित कर का निर्धारण होगा।
रविवार को वह पार्टी कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब थीं। उन्होंने कहा कि कारोबारी और व्यापारी की सुविधा का ध्यान रखा जायेगा तथा पटरी दुकानदारों के लिए व्यवस्था होगी। सड़कों और पार्कों आदि का समुचित विकास कराया जायेगा तथा रोड जाम से मुक्ति की योजना बनाई जाएगी।
साफ-सफाई, प्रकाश, कूड़ा निस्तारण तथा अन्य शिकायतों का टोल फ्री नंबर के माध्यम से एक सप्ताह में निदान कराया जायेगा और ग्रामीण क्षेत्र को समुचित विकास होने तक टैक्स से मुक्त रखा जायेगा। इसके साथ ही आय-व्यय का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक रहेगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू आदि मौजूद रहे।