in

स्वतंत्रता सेनानी वंशजों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता सेनानी वंशज रणजीत लाल वर्मा को सम्मानित करते मण्डलायुक्त गौरव दयाल

-काकोरी बलिदान दिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत स्थल पर हुआ आयोजन

अयोध्या। आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत काकोरी बलिदानियों की स्मृति में देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों का सम्मान कमिश्नर अयोध्या मण्डल गौरव दयाल ने किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में स्व.बाबू सर्व जीत लाल वर्मा के वंशज रणजीत लाल वर्मा,स्व. बाबू नारायण दास खत्री के वंशज पूर्व सांसद निर्मल खत्री,स्व. रमानाथ मेहरोत्रा के वंशज मनोज मेहरोत्रा,स्व.मन्नीलाल शुक्ला के वंशज रामकुमार शुक्ला, स्व.महावीर प्रसाद गुप्त बिगुलर के वंशज केशव बिगुलर, स्व. डा. सुरेन्द्र अग्रहरि के वंशज शिव मोहन, स्व.महबूब हुसैन खान के वंशज आलिया जुबेरी पू. सांसद, स्व. सीताराम सिंहके वंशज राजा पालसिंह, स्व. राजा राम मिश्र के वंशज विनीत मिश्र,का नाम प्रमुख रहा ।

सेनानी वंशजों को माला, पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीराम जी की मूर्ति, सम्मान पत्र, संस्कृति विभाग का विशेषांक, मिष्ठान व अन्यानेक सम्मान से विभूषित करने का काम ए. डी. एम. सिटी सलिल कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट,जेल अधीक्षक डा. शशिकांत मिश्र, डिप्टी जेलर शुमरा अंसारी, प्रशासनिक अधिकारी संस्कृति विभाग राम तीरथ,राम कथा संग्रहालय उप निदेशक योगेश कुमार के सहयोग से अयोध्या मण्डल आयुक्त गौरव दयाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्कृति विभाग उद्घोषक विश्व प्रकाश “रूपन“ की बहुत ही सुनियंतरित संचालन हेतु आयुक्त गौरव दयाल ने सराहना कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,फैशन शो, प्रतियोगिता के विजेताओं का भी सम्मान किया गया । 15 से 19 दिसंबर तक काकोरी बलिदानियों के सम्मान में चलने वाले कार्यक्रम में जनपद वासियों को भी जेल स्थिति फांसी घर परिसर में आने व कार्यक्रमों , प्रदर्शनी आदि का आनंद लेने व शहीदों को नमन करने हेतु भी स्थानीय प्रशासन ने अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश

तय समय से दो माह पहले ही बन जाएगा राम मंदिर