The news is by your side.

ई-फार्मेसी के विरोध में दवा विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

फैजाबाद। फैजाबाद केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्त एसोसिएशन ने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नोटीफिकेशन ई-फार्मेसी के विरोध में दूकाने बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ई-फार्मेशी प्रस्ताव को वापस लेने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के उपरान्त ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व फैजाबाद केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्त एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनन्द ने किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होनंे कहा कि केन्द्र सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दवाओं के क्रय विक्रय के लिए ई-फार्मेसी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। ई-फार्मेसी के तहत इलेक्ट्रानिक माध्यम से दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन को प्राप्त करके उसकी विक्री का प्राविधान है। हम इस प्रस्ताव की घोर निन्दा करते हैं। यह प्रस्ताव फार्मेसी एक्ट 1948 में निहित प्राविधानों की अवहेलना करता है जिसमें दवाओं की उपलब्धता फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही करने का प्राविधान है। प्रदर्शन में आनन्द अग्रहरि, अनूप कुमार सोनी, विश्व प्रकाश रूपम आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  ट्रैनी इंजीनियर हेतु आईईटी के 43 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

Comments are closed.