कौशलपुरी से ट्रांसपोर्टनगर तक अंडरपास बनाने की मांग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

खोजनपुर के पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। नवगठित वार्ड कौशलपुरी और आसपास के लोगों ने अंडरपास बनाए जाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कौशलपुरी से ट्रांसपोर्टनगर व परिवहन कार्यालय तक अंडरपास बनाए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि बाईपास पर लखनऊ और गोरखपुर से मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह भी कहा गया है कि अंडरपास बन जाने से राजमार्ग के नवीन मंडी, रायबरेली चौराहा, बस स्टैंड, मऊशिवाला रोड व एफसीआई गोदाम रोड पर जाम की समस्या भी कम हो जायेगी।वर्तमान में रायबरेली चौराहे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय निवासियों ने मांग है कि जनहित में शीघ्र अंडरपास रोड बनाई जाए ताकि भविष्य में आसानी हो। ज्ञापन देने वालों में खोजनपुर के पूर्व प्रधान शंकर जीत यादव, पलिया शाहबदी के पूर्व प्रधान विनोद कनौजिया, देवेंद्र बहादुर सिंह, अकबर बेग, रामकुमार, त्रिभुवन चौधरी, कृष्ण कुमार वर्मा, चन्द्रजीत यादव, राजेश कुमार आदि लोग शामिल थे।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya