in ,

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिला सिंधी समाज का प्रतिनिधिमंडल

-पांच सूत्रीय मांगों को लेकर की चर्चा

अयोध्या। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सिंधी समाज का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राजभवन लखनऊ जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से बुधवार को मिला और ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी की अगुवाई में शिवालय परिवार के महंत गणेश दास, सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी, महासचिव प्रिया वलेशाह, युवा समाजसेवी हरीश सावलानी, जितेंद्र खत्री, श्याम मध्यान, उमेश संगतानी ने राज्यपाल से मुलाकात कर बुके भेंट किया प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह व शाल भेट करने की इच्छा व्यक्त की इस पर राज्यपाल ने कहा मेरी ओर से किसी कालेज या विधालय मे भेट कर दीजिएगा

ओमी ने कहा कि पांच सूत्रीय मांग पत्र मे डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में सेल्फ फाइनेंस योजना के अन्तर्गत चल रही बीए और एमए सिंधी विषय की पढ़ाई को अनुदानित विषय के रूप में लागू कराया जाय, भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के नियन्त्रणाधीन उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा सिंधी पढ़ने वाले विधार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की तरह भारत सरकार के अन्य बोर्ड सीबीएसई आदि सिंधी विषय के विधार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाए,उप्र के विश्वविद्यालयो मे प्राचीन एवं मध्यकालीन इतिहास के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर पढाये जा रहे इतिहास विषय में सिन्धुपति राजा दाहर के अध्याय की समीक्षा करायी जाय क्यों कि दाहर के चरित्र का चित्रण मानसिकता के अनुरूप पढाया जा रहा है,

सिंधी अकादमी मे गैर राजनीतिक सिंधी साहित्यकार, पत्रकार,लेखक व पंजीकृत संस्थाओं के सामाजिक व्यक्ति को उपाध्यक्ष व सदस्य बनाया जाए ताकि सिंधी भाषा साहित्य का विकास हो,कक्षा 6,7 व 8 की सरकारी पाठ्यक्रम मे प्रभु झूलेलाल,शहीद संत कंवर राम व शहीद हेमू कालाणी की जीवनी शामिल की जाए मांग शामिल हैं राज्यपाल ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा कि मांगों पर गौर किया जायेगा साथ ही साथ श्रीमती सावलानी ने अयोध्या मे उजाडे जा रहे मकान और दुकान के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौपा और कहा कि उजाडे गये लोगो को सही मुआवजा मिले और उन्हें बसाया जाए।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

यात्रियों की क्षमता के अनुरूप बनाया जा रहा अयोध्या रेलवे स्टेशन

तीन किशोर समेत चार गिरफ्तार, 2800 रुपये बरामद