अयोध्या। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है।
बताया गया कि 50 वर्षीय इस शख्स को बेहोशी की हालत में 16 अगस्त को दूसरी पहर तीन बजकर 40 मिनट पर 108 एंबुलेंस का ईएमटी आदर्श कुमार लेकर जिला अस्पताल आया था।
शख्स की हालत गंभीर देख इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसको भर्ती कर लिया था। तभी से उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन मरीज को होश नहीं आया। जिसके कारण उसके नाम-पता तथा कारण की कोई जानकारी नहीं हो पाई। इलाज के दौरान सुबह 9.20 बजे इस लावारिश की मौत हो गई।