मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव अंतर्गत पलिया धर्मपुर में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम पुत्र राम लवट उम्र करीब 12 वर्ष गांव के बगल स्थित जूनियर हाई स्कूल के पास खेलते खेलते तालाब में जा पहुंचा। तालाब में काफी पानी होने के नाते वह डूबने लगा। उसके साथ दो बच्चे और भी थे जिन्होंने बालक सत्यम को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका चुका था। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डूबे बालक को पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया।सीएचसी के डॉक्टरों ने इलाज शुरू ही किया था कि बालक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। किशोर के पिता राम लवट का रो-रो कर बुरा हाल था।
3
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail