-एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहा था 60 वर्षीय बसंत सोनी
अयोध्या। मंडल कारागार में एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 साल की सजा काट रहे एक बुजुर्ग कैदी की मंगलवार को मौत हो गई। आशंका जताई जा कि हार्ट अटैक के चलते उसकी मौत हुई। फिलहाल कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया है। पड़ोसी जनपद बाराबंकी के जैतपुर का रहने वाला 60 वर्षीय बसंत सोनी पुत्र बंशीलाल सोनी मंडल कारागार में सजा काट रहा था। अदालत ने उसको गत वर्ष अक्टूबर माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 साल के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा होने के बाद उसको अदालत ने मंडल कारागार भेज दिया था।
मंगलवार को मंडल कारागार का बंदी रक्षक सुशील कुमार सिंह बुजुर्ग कैदी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा शिशिर श्रीवास्तव ने परीक्षण के बाद कैदी को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिये मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है। बुजुर्ग कैदी को जिला अस्पताल लाने वाले बंदी रक्षक सुशील कुमार सिंह का कहना है कि कैदी को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। मामले की जानकारी के बाद उसको लेकर तत्काल जिला अस्पताल भागा,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिनाथ मिश्रा ने बताया कि बारबंकी निवासी एक सजायाफ्ता की मौत हुई है। कारागार प्रशासन ने इसकी सूचना उसके परिवार को भिजवाई है।