बीकापुर। बुधवार की भोर उस समय बडा हादसा होते होते टल गया जब बोरो में भरी हरी मटर से लदी डीसीएम ट्रक का अचानक टायर फट जाने से अनियंत्रित हुई ट्रक ट्रांस्र्फामर लगे विद्युत पोल को तोडती हुई सडक के किनारे खडी इण्डिका कार व विक्रम को रौंद डाला। शुक्र यही रहा कि इण्डिका और विक्रम को रौंदने के बाद डीसीएम ट्रक खडी हो गई नही तो आगे झोपडपट्टी में रहने वाले परिवार की जान पर बन आती। यह दुर्घटना बुधवार की सुबह करीब 6 बजे बीकापुर नगर में नगर पंचायत की जर्जर पानी टंकी के बगल हाइवे के किनारे नगर क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति करने के लिये लगाये गये ट्रांसर्फामर विद्युत पोल पर हुई। बताया गया कि डीसीएम यूपी 61 टी 6585 रांची बिहार से हरी मटर से भरे बोरे लादकर सुल्तानपुर दिशा से अयोध्या सब्जी मण्डी जा रही थी रास्ते में नगर पंचायत की पानी की टंकी के निकट पहुचने पर ट्रक का टायर अचानक फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रांसर्फामर लगे विद्युत पोल से टकरा गई। जोरदार टक्कर से विद्युत पोल टूट कर धरासाही हो गया और ट्रक आगे जाकर पटटी के किनारे मनोज कुमार गुप्ता की झोपडपटटी के सामने खडी इण्डिका कार व विक्रम को रौंदकर पलट गयी सौभाग्य यही अच्छा रहा कि पोल टूटने से ट्रक टांसर्फामर/विद्युत तार की चपेट में आते आते बची और अलल सुबह की घटना होने से झोपड पटटी में रहने वाले परिजन बाहर नही निकले थे तथा ट्रक भी कार व विक्रम को रौंदने के बाद आगे नही बढी। जिससे बडा हादसा होते होते बच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचा मालिक ने माल को नष्ट होने से बचाने के लिये दूसरे वाहन से मटर के बोरो को मण्डी भेजवा दिया।
टायर फटने से अनियंत्रित हुई डीसीएम, बड़ी घटना होने से बची
17
previous post