अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के आनलाइन परीक्षा फार्म के लिए अंतिम मौका दिया गया। ये छात्र-छात्राएं 13 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करके महाविद्यालय में फार्म जमा करेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों को आनलाइन परीक्षा फार्म संशोधित करने व सत्यापित करने की तिथि 14 जनवरी निर्धारित की है।
इनके साथ प्रथम सेमेस्टर के बैक व अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 जनवरी की गई है। 14 जनवरी तक महाविद्यालयों द्वारा छात्रों के परीक्षा फार्म का सत्यापन किया जायेगा। उक्त सूचना से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को अवगत करा दिया गया है।