in

सट्टा चलाने वाले के घर छापेमारी, 13 गिरफ्तार

-संचालन कराने वाला फरार, नकदी व अन्य समान बरामद

अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने रिकाबगंज स्थित कंधारी बाजार में सट्टा चलाने वाले आरोपी के घर पर छापेमारी करते हुए मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबार को संचालित करने वाला कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ केके फरार हो गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर, गिरफ्तार 13 आरोपियों से करीब 12 हजार रुपये कैश, मोबाइल, कैल्कुलेटर व डायरी इत्यादि बरामद किया गया है। नगर कोतवाल शैलेंद्र सिंह और स्वाट प्रभारी मो. अरशद की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम केके गुप्ता के घर पर छापा मार दिया।

इस दौरान सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान कैफी कश्मीरी मोहल्ला, रियाज अहमद कन्धारी बाजार, बृजेश सिंह भीखनपुर, अनिल कुमार मुकेरी टोला, पवन जायसवाल सआदतगंज, करन यादव मैसानिक लाज, राम सरन यादव मिर्जापुर सआदतगंज, नसीम हसनू कटरा, मो. शकील सनाहा थाना रौनाही, शनि निषाद निषादनगर रेतिया, तीरथलाल यादव पंचपेड़ा पोस्ट जमेठी थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़, अशरफ अली मुरावन टोला, दिलीप कुमार बल्ला हाता रिकाबगंज के रूप में हुई है। आरोपियों से दो मोटरसाइकिल व एक बिना नंबर की स्कूटी भी बरामद हुई है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बीए, बीएसएसी व बीकॉम के आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी

वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया गया प्रेरित