-सीएचसी मिल्कीपुर से दवा लेकर साइकिल से घर छत्ता का पुरवा जा रहा था बुजुर्ग दयाराम
मिल्कीपुंर। अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे छत्ता गांव निवासी दयाराम यादव पुत्र बहोरी यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर से दवा लेकर साइकिल से घर की ओर जा रहे थे। अयोध्या रायबरेली हाईवे स्थित कस्बा इनायत नगर में साइकिल खड़ी कर सब्जी लेने जा रहा थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बाजार के लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टर जेपी विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय का कहना है कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के तीन बेटे और चार बेटियां हैं जिसमें से दो बेटों और तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे और छोटी बेटी की शादी अभी होनी है। बेटे की शादी के रिश्ते आ रहे थे लेकिन अभी कहीं तय नहीं हुई थी।