विदिशा डिटर्जेंट पाउडर, केक व जिओ साबुन के बिक्री का प्रमोशन
अयोध्या। विदिशा डिटर्जेंट पाउडर, केक व जिओ साबुन के बिक्री प्रमोशन को लेकर चौक घंटाघर स्थित गणेश बुक डिपो के बगल अनुराग एजेंसी दिल्ली दरवाजा द्वारा ग्राहक कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन केयर डिटर्जेंट्स प्राइवेट लिमिटेड स्वरूप नगर कानपुर के एरिया सेल्स मैनेजर बीएन शुक्ला ने किया। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा निर्मित ब्रांडेड विदिशा डिटर्जेंट व केक एवं जिओ साबुन ब्रांड की बढ़ोतरी के उद्देश्य यह कैंप लगाया गया है जिसका एकमात्र उद्देश्य ग्रहाको को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करना है। ग्राहक कैंप में अनुराग एजेंसी के प्रोपराइटर अनुराग अग्रवाल, रत्नेश पांडे, विनीत मिश्रा, राजीव शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे।